शनिवार, 14 फ़रवरी 2009

प्रवीण भाई तोगडिया की सलाह

अभी कुछ दिनों पहले प्रवीण भाई तोगडिया ने कहा की भारत के मदरसों को बंद कर देना चाहिए क्योंकि अमेरिका, इंग्लैंड में मदरसे नही हैं।
इनकी ये बात कुछ लोगो को सच और सही लग सकती है कि अमेरिका और इंग्लैंड में मदरसे नही हैं। पर क्या अमेरिका या इंग्लैंड में एक राजनीतिक पार्टी के लिए राजनीतिक कार्यकर्त्ता पैदा करने वाले स्कूल हैं? सड़क के किनारे या सड़क के बीचो-बीच मन्दिर या मजार भी नही हैं। मन्दिर या मजार तो छोडिये वहां पर सड़क के किनारे चर्च भी नही मिलेंगे और अगर होंगे भी तो वो लोग उसको तोड़ने में ज़रा भी देर नही लगायेंगे। क्या इस आधार पर यहाँ के सारे शिशु मन्दिर या मन्दिर - मजार तोड़ देने चाहिए?
प्रवीण भाई तोगडिया जैसे लोग उलटी-सीधी बाते करना बंद करें और धर्म के आड़ एक पार्टी विशेष के लिए कार्य करना बंद करें। क्योंकि ये लोग नफरत फैलाकर एक पार्टी के लिए माहौल तैयार करने का कम करते हैं.